महादेव सट्टा किंग शिवकथा में आए थे नजर ,पुलिस ने शुरू की कुंडली को खंगालना

महादेव सट्टा किंग शिवकथा में आए थे नजर ,पुलिस ने शुरू की कुंडली को खंगालना

भिलाई : महादेव सट्टा किंगसौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। 9, 10 और 11 दिसंबर को दुबई के ले मेरेडियल होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और अन्य सट्टे के कारोबार से जुड़े लोग नजर आए। एक चैनल ने इस आयोजन का सीधा प्रसारण भी दिखाया। इसमें भिलाई के रहने वाले कई लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद से पुलिस ने इन सभी की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आयोजन में 5000 से ज्यादा लोग शामिल थे। इनमें 1 हजार से ज्यादा छत्तीसगढ़ और विशेषकर भिलाई के रहने वाले थे, जिनके परिवार के लोग आज भी भिलाई में रह रहे हैं। उनकी जीवन शैली पिछले 10 सालों में बदल गई है। पुलिस ऐसे 1 हजार से ज्यादा लोगों की कुंडली खंगाल रही है, साथ ही उनके रिश्तेदारों के बैंक खाते और फोन नंबर ट्रेस कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

दुर्ग पुलिस ने सौरभ चंद्राकर और उसके करीबियों पर एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए पुलिस कथा में शामिल लोगों की पहचान जुटाने में जुटी हुई है। खबर है कि भिलाई-दुर्ग से लोग बड़ी संख्या में दुबई में सौरभ चंद्राकर के पास नौकरी कर रहे हैं। उनका परिवार भिलाई-दुर्ग में निवासरत है। प्रतिमाह लाखों रुपए का वेतन उनके परिवार के लोगों को ट्रांसफर किया जा रहा है।

इधर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने पीएम, सीएम के नाम कलेक्टर को शिकायत की है कि महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार करने और उसे जल्द प्रत्यार्पण संधि कर के दुबई से भारत लाने की जानकारी सरकार ने दी थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी शासन मौन हैं। सौरभ चंद्राकर दुबई शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा का कराया गया है। इसमें महादेव ऐप का पैसा लगा हुआ है। उन्होंने अनैतिक काम करने वाले सभी की गिरफ्तारी की मांग की है।

महादेव सट्टा एप का नाम बदल कर काम

खबरों के मुताबिक महादेव सट्टा एप पर लगातार पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रमोटरों द्वारा अपना सारा सिस्टम को दूसरे एप में ट्रांसफर का काम दो माह से चल रहा है। महादेव एप बदनाम होने के बाद अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। लेकिन प्रमोटरों द्वारा अपना कारोबार देशभर में नाम बदलकर अब भी चला रहे हैं। इसमें काम करने के लिए सबसे अधिक लोग भिलाई-दुर्ग के दुबई पहुंचे हैं। दुर्ग पुलिस इससे जुड़े लोगों की हर जानकारी, मोबाइल नंबर ट्रेस करने में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में पुलिस बड़ा खुलासा हो सकता है।

पूर्व सीएम पर आरोप लगाने वाला दिखा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल करने वाला शुभम सोनी भी शिव महापुराण कथा में स्पष्ट नजर आया है। इसके दिखने के बाद से स्पष्ट हो गया कि शिव महापुराण कथा में शामिल होने महादेव सट्टे के लोग हर जगह से पहुंचे होंगे। अब पुलिस इसमें शामिल होने वालों का लिस्ट बनाने में जुट गई है। अब इनकी सब जानकारी जुटाने के बाद शमिल होने वाले के घर तक पहुंचकर सौरभ और रवि का लिंक खोजने में जुटी हुई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments