एमआईसी में हंगामा:भाठागांव के नाम को अरिहंतपुरम करने के प्रस्ताव को किया रद्द

एमआईसी में हंगामा:भाठागांव के नाम को अरिहंतपुरम करने के प्रस्ताव को किया रद्द

रायपुर: नगर निगम की एमआईसी में सोमवार को भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंतपुरम करने पर बड़ा बवाल मचा। महापौर एजाज ढेबर के साथ कांग्रेस के सभी एमआईसी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम को पत्र लिखकर भाठागांव का नाम बदलकर अरिहंतपुरम करने का निर्देश दिया था। उनके पत्र के आधार पर निगम ने यह प्रस्ताव एमआईसी में लाया गया था। इसके साथ ही चौपाटी और निगम में प्लेसमेंट के कर्मचारियों की चल रही हड़ताल को लेकर भी चर्चा हुई। निगम की एमआईसी का पहले एजेंडे पर ही जमकर विवाद हुआ।

दरअसल, रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक मिश्रा ने निगम को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि अरिहंत जैन के कर्मक्षेत्र भाठागांव का नाम उन्हीं के नाम पर करने के निर्देश दिए थे। उनके पत्र के आधार पर निगम ने प्रस्ताव लाया था। इसे स्वीकृत कर राज्य शासन को भेजा जाना है, क्योंकि किसी क्षेत्र या मोहल्ले का नाम बदलने का अधिकार शासन को है। इस प्रस्ताव पर निगम के सदस्यों श्रीकुमार मेनन, ज्ञानेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल समेत सभी सीनियर एमआईसी सदस्यों ने विरोध किया।

उनका कहना है कि भाठागांव शहर का पुराना क्षेत्र है। इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। महापौर एजाज ढेबर ने भी एमआईसी सदस्यों के विरोध को सही ठहराते हुए प्रस्ताव को निरस्त कर दिया। इसके बाद बूढ़ातालाब में बन रही चौपाटी को लेकर भी एमआईसी में चर्चा हुई। सदस्यों ने मांग की कि पर्यटन विभाग यहां पर चौपाटी तैयार कर रहा है। इस वजह से पीछे दानी स्कूल और डिग्री गर्ल्स कालेज की बच्चियों की प्राइवेसी खतरे में है। इस संबंध में पर्यटन विभाग के अफसरों को बुलाकर उनसे चर्चा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ये प्रस्ताव पास स्वच्छ भारत मिशन में 13 शौचालय फुंडहर में इंडोर स्टेडियम निर्माण एम्यूजमेंट पार्क के पास लाइब्रेरी







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments