गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : पीएम श्री स्कूल कसडोल में आज राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अरविंद ध्रुव विकासखंड शिक्षा अधिकारी, चूड़ामणि साहू व्याख्याता,संतोष वर्मा प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य गीत गाकर शुभारंभ किया गया। श्रीनिवास रामानुजन जो की महान गणितज्ञ थे उनके जन्म दिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है,इसके अंतर्गत गणित के आयाम,पोस्टर, मॉडल,स्पीच,प्रश्न मंच की प्रतियोगिता रखी गई थी जिनमें पीएम श्री सेजेस कसडोल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद, सेजेस सेल,ऑक्सफोर्ड इंग्लिश कसडोल,गायत्री विद्यापीठ छरछेद, प्रगति विद्या मंदिर कसडोल के बच्चों ने भाग लिए,गणित के विभिन्न आयामों को प्रतिभागियों ने पोस्टर ,पजल,पार्क, गेम्स,औद्योगिक आदि रूपों में प्रदर्शन किया जो की सराहनीय व प्रशंसनीय था। इस प्रतियोगिता में दो कैटेगरी था 6 वीं से 8 वीं व 9 वीं से 12 वीं । फर्स्ट कैटेगरी में प्रथम विवेक साहू 7 वी सेजेस सेल (पजल),द्वितीय भावेश साहू 6 वीं सेल(पजल),तृतीय दृष्टि साहू 8 वीं पीएम श्री कसडोल(पोस्टर), गणित मॉडल प्रदर्शनी प्रथम तमन्ना साहू 8 वीं सेजेस सेल,द्वितीय दुर्गा साहू 6 वीं सेल,तृतीय ईशा साहू 7 वीं पीएम श्री कसडोल स्थान प्राप्त किए साथ ही सेकेंड कैटेगरी में पोस्टर के अंतर्गत प्रथम सपना कैवर्त द्वितीय चांदनी,तृतीय टिकेश हायर सेकेंडरी पिसीद, मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम भूमि,दीप्ति,ममता, देवयानी 9 वीं पीएम श्री कसडोल, भाषण में प्रथम लक्ष्य देवांगन पीएम श्री कसडोल,द्वितीय सिद्धार्थ साहू ऑक्सफोर्ड इंग्लिश कसडोल, प्रश्न मंच में प्रथम निधि साहू,कृतिका जायसवाल,द्वितीय नेराश साहू पीएम श्री कसडोल, जिले के लिए चयानित हुए।निर्णायक के रूप में अनिता मिश्रा,दुलारी साहू पिसीद,मानसी पटेल,पुष्पेंद्र साहू सेल,कृष्णा साहू कोट,नवीन मानिकपुरी छरछेद, नन्दसाय यादव ऑक्सफोर्ड,जागृति साहू,दीक्षा चंद्रा,अनुराग चंद्राकर,संजीव ध्रुव पीएम श्री कसडोल थे।साथ ही कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अरविंद ध्रुव बी ई ओ,नोडल अधिकारी संतोष कुमार वर्मा प्राचार्य,सहायक नोडल चूड़ामणि साहू व्याख्याता थे। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी साथ ही समस्त निर्णायकों को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने धन्यवाद ज्ञापित किए।

Comments