डौंडीलोहारा : विद्यालयीन बच्चों में बढ़ते नशे की आदत और इसके सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभाव को रोकने के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, स्कूल प्रशासन व तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था समिति द्वारा स्कूल परिषद के 100 गज के अंदर उपस्थित व्यावसायिक फॉर्म ( पान ठेला, होटल, चाय दुकान) को नशा से संम्बधित गुटखा,बीड़ी , सिगरेट विक्रय न करने की अपील किया गया विक्रय किए जाने पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है सभी दुकानदारों से अपील की गई की समाज मे फैले नशे जैसे सामाजिक बुराई को दूर करना सभी की जिम्मेदारी है जिससे विद्यालय व समाज को नशे से दूर रखा जा सके इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लिलेंद्र सिन्हा, संस्था प्रमुख प्रदीप मेश्राम, तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्था समिति प्रभारी शिक्षक रविंद्र नाथ योगी, व्याख्याता अविनाश साहू , डूप्ले साहू,लवण साहू, सौरभ शर्मा ,हेमंत साहू व छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments