गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम अमेरा में प्रशासन गांव की ओर शिविर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । पलारी विकासखंड के सभी विभागों के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर आम जनता को शासन की योजनाओं के बारे अवगत कराया । शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव शामिल हुये । विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू थे । अध्यक्षता सरपंच लखेश्वरी साहू ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय राव ने कहा शिविर का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाकर उनकी समस्याओं का निदान करना है ।
मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ आम जनता को नही मिल पाता, हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निदान करने पर ही इस प्रकार के शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी । इस अवसर पर जनपद सीईओ पन्नालाल धुर्वे, बीईओ केदारनाथ वर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना समन्वयक सौम्या सोनी, मत्स्य निरीक्षक रॉबर्ट कुरील, एसडीओ एस के टंडन, विकास सेन, युवराज अग्रवाल, जनभागीदारी स्कूल अध्यक्ष गजानंद त्रिवेदी, राधा पटेल, योगी वर्मा, ओमप्रकाश सहित अधिकारी कर्मचारी, आम जनता उपस्थित थे ।



Comments