बालोद में टेक्नोफेस्ट 2024 का आयोजन  : विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों एवं संस्थानों का किया गया सम्मान

बालोद में टेक्नोफेस्ट 2024 का आयोजन : विद्यार्थियों के साथ-साथ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले शिक्षकों एवं संस्थानों का किया गया सम्मान

बालोद :  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय बालोद में 20 एवं 21 दिसंबर को आयोजित ’बालोद टेक्नोफेस्ट 2024’ का आयोजन छत्तीसगढ़ के दशा और दिशा को बदलने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक कदम साबित होगा। चन्द्रवाल जिला मुख्यालय बालोद के गंजपारा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित ’बालोद टेक्नोफेस्ट 2024’ के समापन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंनेे इस सफल आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों को विज्ञान एवं नवाचार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस ’बालोद टेक्नोफेस्ट’ के माध्यम से हमारे बाल वैज्ञानिक अपने प्रतिभा का उन्मुखीकरण कर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस दो दिवसीय आयोजन के दौरान जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न स्कूलों के पंजीकृत कुल 824 माॅडलों में से उत्कृष्ट 200 माॅडलों को प्रदर्शित किया गया था।

इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही ज्ञानवर्धक, रोचक एवं उत्कृष्ट माॅडलों का निर्माण किया गया था। जिसके फलस्वरूप इस दो दिवसीय आयोजन में ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीक का बेहतर समागम परिलक्षित हो रहा था। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के विशेष पहल पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा विज्ञान एवं नवाचार को प्रेरित करने तथा विद्यार्थियों को अपने तकनीक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बालोद जिले में पहली बार बालोद टेक्नोफेस्ट 2024 का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत उत्कृष्ट माॅडलों का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों तथा इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने वाले संस्थानों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रांश द्विवेदी, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने बालोद टेक्नोफेस्ट 2024 के सफल आयोजन तथा इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट माॅडलों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं नवाचार को प्रेरित करने तथा विद्यार्थियों को अपने तकनीक कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने हेतु जिले में प्रतिवर्ष बालोद टेक्नोफेस्ट का आयोजन किया जाएगा। श्री चन्द्रवाल ने जिले के विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रांश द्विवेदी ने बालोद जिले में आयोजित बालोद टेक्नोफेस्ट की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस आयोजन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।

जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के विशेष पहल पर इस आयोजन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के भावी भविष्य के निर्माण के लिए इसे अत्यंत निर्णायक कदम बताया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित की गई माॅडलों का अवलोकन कर विद्यार्थियों से उसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले माॅडलों का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। चन्द्रवाल ने इन विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम स्थल में विद्यार्थियों के द्वारा स्मार्ट एग्रीकल्चर, ओव्हर लोडिंग सेफ्टी सिस्टम, धान बोने का मशीन, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्मार्ट टाॅयलेट, हेल्थ एंड वेलनेस संेटर आदि विभिन्न विषयों पर बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं उत्कृष्ट माॅडलो का निर्माण किया गया था। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा सहायक परियोजना अधिकारी श्री लेखराम साहू, FC









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments