प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  71 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए लोगों को रोजगार मेले के तहत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आपकी जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है।

आज हम दुनिया की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था- पीएम

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निमार्ण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है…आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मनित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाते हैं, आज मैं देश के अन्नदाताओं को नमन करता हूं। आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।

देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन

बता दें कि यह रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं। रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments