ईडी का गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई पर कड़ा शिकंजा

ईडी का गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई पर कड़ा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से जुड़े ठाणे स्थित फ्लैट को अपने कब्जे में लिया है। यह संपत्ति कथित तौर पर जबरन वसूली के जरिए हासिल की गई थी। 

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में फ्लैट कब्जे में

ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके साथियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े ठाणे में एक फ्लैट को जब्त लिया है। कावेसर के नियोपोलिस टॉवर में स्थित यह फ्लैट मार्च 2022 से अस्थायी कुर्की के तहत किया गया था। 

2017 में दर्ज हुआ था मामला

जांच के दौरान पता लगा था कि एक्सटॉर्शन के जरिए इस संपत्ति को हासिल किया गया था। साल 2022 में पूछताछ के बाद ईडी द्वारा कई स्थानों पर कार्रवाई की गई थी। साल 2017 में ठाणे पुलिस के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मामला दर्ज किया था।

कारोबारी से प्रॉपर्टी और पैसे वसूले गए थे

इसमें यह पता चला था कि इकबाल कासकर और उसके सहयोगी मुमताज शेख और इसरार सईद ने कई कारोबारी से प्रॉपर्टी और पैसे वसूल किए थे। बिल्डर पर दबाव डालकर प्रॉपर्टी मुमताज शेख के नाम पर रजिस्टर करने के लिए कहा गया था। इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 75 लाख रुपए थी। 

PMLA के तहच दायर हुई थी चार्जशीट

साल 2022 में ही जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत चार्जशीट दायर की थी, जो ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR पर आधारित थी। इसमें एक्सटॉर्शन से लेकर कई गंभीर आरोप भी शामिल थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments