राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों में सनी लियोन का नाम सामने आने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ सरकार की किरकिरी हुई है और कांग्रेस तो शुरू से कहती आई है कि इनमें से अधिकांश लगभग 50 लाख लाभार्थी फर्जी हैं, फर्जीवाड़ा करने की हिम्मत भी इतनी की लगता है नाम कम पड़ गए तो अभिनेत्री के नाम से ही पंजीयन करा लिया उस वजह से ही उसे देखते ही स्पष्ट हो गया कि यह फर्जी है अब इससे प्रश्न यह उठता है कि सामान्य नाम वाले और कितने फर्जी हितग्राही होंगे जिनके खातों में 10 महीनों से एक एक हजार जा रहे हैं अगर इतने जटिल सत्यापन की प्रकिया जिसमें बैंक खाते से ले कर आधार से ले कर कई और दस्तावेज लगते हैं उसमें सनी लियोन के नाम से पंजीयन करा लिया गया हो तो न जाने कितने और फर्जी हितग्राही होंगे उक्त एक मामले में कुछ कर्मचारियों अधिकारी पर दिखावे की कार्यवाही से कुछ नहीं होगा, मिश्रा ने यह भी कहा जिस योजना में कई अलग अलग मद की राशि लगा दी गई व सरकार लगातार फंड का रोना रोती रही अब पूरी की पूरी वह योजना ही संदेह के घेरे में है सभी हितग्राहियों की जांच होने पर बड़ा घोटाला सामने आएगा जिसकी जवाबदेह सरकार ही है, यह पैसे जनता की गाढ़ी कमाई के उनकी मेहनत के हैं जो टैक्स के रूप में सरकार के पास जाते हैं और फिर ऐसे भ्रष्टाचारों की भेंट चढ़ जाते हैं ऐसे करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए ।
Comments