प्रकरण तो हो रहा दर्ज पर जमीनी कार्यवाही अधूरी
छाल :- रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल एक तरफ जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को समय सीमा बैठक (टी.एल.मीटिंग) के दौरान सख्त निर्देश देते है कि राजस्व संबंधित प्रकरणों को जल्दी निवारण करे, वही शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण प्रकरणो तत्काल जांच कर बेदखली की कार्यवाही करे, पर धरमजयगढ़ अनुविभागीय राजस्व अंतर्गत इसका विपरीत असर दिखा रहा है । राजस्व अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्यवाही दिखा रहे है जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा।
छत्तीसगढ़ राजस्व (CG Revenue) साईट से ऑनलाइन देखने पर छाल तहसील में वर्ष 2023-24 दो वर्षो मे कुल अतिक्रमण के 233 प्रकरण दर्ज हुए है, जिसमे सिर्फ वर्ष 2023 मे कुल 79 प्रकरण दर्ज हुए इसके बाद अगले वर्ष 2024 मे कुल 154 प्रकरण दर्ज हुए है। इसका मतलब क्या समझा जाये की पिछले वर्षो की अपेक्षा अतिक्रमण फल फूल रहा है कही ऐसा तो नहीं की निचले स्तर के कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण की जानकारी तहसील मे दिया भी जा रहा है तो उच्च स्तर के अधिकारियो के द्वारा मात्र कागजी कार्यवाही किया जा रहा है धरातल मे कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं क्यों की 2 वर्षो मे मात्र 2-3 शासकीय भूमि मे निर्माणाधीन मकान को धरासाई किया गया है।
वर्ष 2024 मे दर्ज प्रकरणो मे से 69 प्रकरण तो मात्र छाल एवं नवापारा के है जहाँ बेतहशा शासकीय भूमि मे अतिक्रमण का कार्य जोरो पर है जो की भू अर्जन क्षेत्र है जहाँ बाहर बाहर से व्यक्ति आ के घर बना कर निवास कर रहे है क्या इसी कारण से तो अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद तो नहीं हो रहे है इसका ताज़ा उदाहरण है ग्राम छाल मे विवेकानंद स्कूल के सामने जहाँ पूर्व मे तहसीलदार छाल एवं राजस्व अमला के द्वारा अतिक्रमण नहीं करने संबधित बोर्ड लगवाया गया है जो अब राजस्व अमला की उदासीनता से अतिक्रमण के बोर्ड भी गायब हो गए वही खुले आम छाल घरघोड़ा मुख्य मार्ग मे पक्का घर का निर्माण किया जा रहा है
देखिए दो वर्षों की आंकड़े किस तरह अवैध अतिक्रमण की बढ़ोतरी हुई है।
ग्राम 2023-24 2023 2024
कूड़ेकेला 17 11 06
कीदा 00 01 01
कोकदार 05 05 00
खेदापाली 01 01 00
खर्रा 00 00 00
गंजईपाली 00 00 00
गड़ाईनबाहरी 01 01 00
गलीमार 00 00 00
चंद्रशेखरपुर 01 00 01
चूह्कीमार 01 00 00
चितापाली 00 00 00
छाल 45 16 29
जामपाली 00 00 00
जोगड़ा 06 04 02
डोगाभौना 01 00 01
तेन्दुमुड़ी 04 02 02
तरकेला 02 01 01
देऊरमार 07 07 00
धसकामुड़ा 00 00 00
नवापारा 43 03 40
पुरुँगा 15 07 08
पुसल्दा 00 00 00
पोंडीछाल 00 00 00
बंगरसुता 01 01 00
बनहर 03 00 03
बरबसपुर 02 00 02
बेहरामुड़ा 04 00 03
बेहरामार 03 00 03
बांधापाली 06 00 06
बांसाझार 06 00 06
बोकरामुड़ा 02 02 00
बोजिया 02 01 01
भुंडीबाहरी 01 01 01
मुनुन्द 06 06 00
महराजगंज 00 00 00
रिलो 02 02 00
लात 09 00 09
लामीखार 04 02 02
लोटान 00 00 00
सम्हारसिंघा 00 00 00
हाटी 14 03 11
एडुकला 14 00 14
औरानारा 00 00 00
कटाईपाली 00 00 00
कांसाबाहर 04 02 02
---------------------------------------------
233 79 154
सिर्फ छाल तहसील के आंकड़े देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह से क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बेदखली की जमीनी स्तर पर कार्यवाही नहीं होने से कब्जाधारी के हौसले बुलंद है। ये आंकड़े तो ऑनरिकार्ड है जो आपके सामने है बिना रिकार्ड की तो बात ही छोड़िए, लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत हो रही है पर जिम्मेदार अपने एथलपन से डटे हुए है जिससे प्रतीत हो रहा है कि कही कोई बड़ा सिंडिकेट तो नहीं चल रहा आखिर क्या है मजबूरी राजस्व अधिकारियों की जो ये जमीनी स्तर पर कार्यवाही करना ही नहीं चाहते ।
डिगेश पटेल (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़) - धरमजयगढ़ अनुभाग में अतिक्रमण को लेकर कोई शिकायत नही आया कलेक्टर जनदर्शन से 2-3 शिकायत आया था जिसमे धरमजयगढ़ बस स्टैंट का था उसे हटवाया गया है। वही छाल तहसील का शिकायत तो अभी बता नही पाऊंगा लेकिन जिस प्रकार पोर्टल की दर्ज संख्या की बात है तो लिस्ट देंगे तो बता पाऊंगा।
Comments