डोंगरगढ़ : ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में आयोजित गोंडवाना भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने रिबन फीता काटकर विधिवत लोकार्पण की। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा कि हमें अपने ग्राम में विकास कार्य के लिए सब तरह से अथक मेहनत करना चाहिए और एकजुट होकर इस विकास की गति को निरंतर गति देने के लिए हमें अपने गांव-गली और अपने आने वाली पीढ़ी को बढ़ाने की सोच रखकर आगे बढ़ना चाहिए और हम अपने और अपना गांव का विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, तो शिक्षित बनने के लिए हमें हमारे बच्चों को शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, विप्लव साहू, दाऊ तोपसिंह राजपूत, जैनेन्द्र कुमार साहू, श्रीमती कुमारी घनश्याम सिन्हा, खुमान देशलहरा, भीखम सिन्हा, गौतम चंद जैन, संतोष सिन्हा, संतोष कुंाम, नरोत्तम सिन्हा एवं समस्त ग्रामीण कार्यकर्ता एवं सामाजिक गण उपस्थित थे।
Comments