रायगढ़: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगी आग, बहादुर युवक ने सिलेंडर हटाकर टाली बड़ी दुर्घटना

रायगढ़: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगी आग, बहादुर युवक ने सिलेंडर हटाकर टाली बड़ी दुर्घटना

रायगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चौथी मंजिल के O-104 रूम में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने रायगढ़ फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। हालांकि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सारंगढ़ क्षेत्र के टिमरलगा दौरे के कारण प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को वहां तैनात कर रखा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिंदल से फायर ब्रिगेड मंगवाया गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया।

स्थानीय रहवासियों के अनुसार, आग रेलवे कर्मचारी प्रवीण कुमार लोको पायलट के घर में लगी थी। बताया गया कि महिला सिलेंडर बदल रही थी, उसी दौरान गैस लिंकेज से आग भड़क गई। इस दौरान, 104 ब्लॉक में रहने वाले बहादुर युवक अतुल तिवारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जलते कमरे से सिलेंडर को बाहर निकालकर बड़ी दुर्घटना टाल दी। हालांकि, रसोई पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments