खुटेरी से भर्रेगांव-मोखला जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल, जिम्मेदार मौन

खुटेरी से भर्रेगांव-मोखला जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल, जिम्मेदार मौन

राजनांदगांव :  विकासखंड के नेशनल हाईवे खुटेरी से होकर भर्रेगांव -मोखला आरला सुरगी मार्ग को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है इससे क्षेत्र वासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।यह मार्ग काफी जर्जर  हो चुका है। जगह-जगह से सड़क पर बड़े बड़े गड्डे बन गए है। साइकिल और मोटरसाइकिल में सवार लोग अक्सर अनियंत्रित होकर गिरते पढ़ते रहते हैं। सबसे बड़ी समस्या तो इस मार्ग पर छात्रों को होती है यहां प्रतिदिन सैकड़ो छात्रो को शिक्षा ग्रहण करते हैं उन लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 गांव और शहर के विकास के लिए सड़क की अहम भूमिका होती है एक तरफ सरकार गांव और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है तो वही राजनांदगांव विकासखंड क्षेत्र के सड़कों का मुख्य सड़क की बनी दयनीय हालत सरकारी दावे को उल्टे साबित कर रही है नेशनल हाइवे खुटेरी से सुरगी मार्ग  को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क रखरखाव और मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी है यह सड़क आज पूरी तरह से टूटकर गड्डे में तब्दील हो चुका है।इस जर्जर सड़क वाहन चलना मुश्किल हो गया है जर्जर सड़क के चलते आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई साल पहले बने इस महत्वपूर्ण सड़क का सही से रख रखाव व समय पर मरम्मत नहीं होने से आज इसकी हालत काफी खस्ता हो गई है।

 मरम्मत व नया डामरीकरण की दरकार,विभाग का ध्यान नहीं
 शासन प्रशासन को कराया गया अवगत सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग आसपास के ग्रामीण कई बार शासन और प्रशासन का ध्यान इस और ला चुके हैं लेकिन इसके बाद भी संबंधित विभाग के अफसर ने सड़क की मरम्मत और डामरीकरण की ओर अब तक कोई पहल नहीं की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments