सलमान खान के फॉर्महाउस को लोगो ने बताया अय्याशी का अड्डा..सलमान खान का क्या है जवाब?

सलमान खान के फॉर्महाउस को लोगो ने बताया अय्याशी का अड्डा..सलमान खान का क्या है जवाब?

एक दौर था जब सलमान खान (Salman Khan) को गर्म-मिजाज का कहा जाता था. उनके गुस्से के कई किस्से भी इंडस्ट्री में आज भी मशहूर हैं, लेकिन वक्त के साथ अब सुपरस्टार का स्वभाव काफी शांत हो गया है।

हालांकि उन्हें पहले भी दरियादिली के लिए जाना जाता था और आज भी वो दिल खोलकर सभी की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. सलमान खान के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन उन्होंने 150 एकड़ में फैला हुआ फार्म हाउस अपनी बहन अर्पिता के नाम किया हुआ है. अरबाज खान ने अपने शो में भाई सलमान के सामने उनके फार्म हाउस को लेकर कुछ बातें शेयर की थीं. अरबाज ने बताया था कि लोग अर्पिता फार्म को 'अय्याशी का अड्डा' कहते हैं. सलमान ने इस पर काफी शानदार जवाब भी दिया था।

सलमान खान को एक बेहतरीन बेटा और भाई का खिताब उनके परिवार वालों ने दिया है. भाईजान अपनी फैमली के साथ आए दिन नजर आते हैं. अपने पिता सलीम खान की ख्वाहिश के चलते उन्होंने आज तक अपने रहने के लिए कोई बड़ा घर नहीं खरीदा. लेकिन जब सलमान को पता चला कि अर्पिता फार्म को लोग अय्याशी का अड्डा कह रहे हैं, तो वो काफी हैरान थे. उन्होंने सीधा कहा था कि ऐसा क्या देख लिए लोगों ने जो वो फार्म को अय्याशी का अड्डा कह रहे हैं.

सलमान खान का फार्म हाउस

अरबाज खान ने अपने पॉडकास्ट में अपनी फैमली के कई लोगों को इनवाइट किया था और सभी से खान फैमली के बारे में सवाल-जवाब किए थे. उनके शो पर सलमान खान ने भी शिरकत की थी. अरबाज ने यहां अपने भाई को बताया था कि सोशल मीडिया पर लोग उनके फार्म को लेकर क्या-क्या कहते हैं और सोचते हैं. अरबाज का सलमान से कहना था कि आपने किसी वीडियो या किसी गाने के जरिए ही अपने फार्म को दिखाया है और अब लोगों के पास इसका नक्शा तक है।

फार्म हाउस नहीं, जिला घोषित कर दो 

अरबाज की बातों का जवाब देने से पहले सलमान ने कहा कि वो ये साफ-साफ कहना चाहते हैं कि वो फार्म मेरा नहीं, वो अर्पिता का है हम सबका है. आगे अरबाज कहते हैं कि हमारे फार्म के बारे में एक यूजर ने लिखा है कि इसे फार्म हाउस नहीं, जिला घोषित कर दो. इसपर सलमान ने कहा कि उनेक खानदान में 250 से 300 लोग हैं. अरबाज ने दूसरा कमेंट पढ़ा और सलमान को बताया कि एक यूजर ने लिखा है,अय्याशी का अड्डा है इन लोगों का,

अय्याशी का अड्डा वाले कमेंट पर सलमान का जवाब

सलमान ने तुरंत इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि ऐसा क्या इन लोगों ने मेरे पोस्ट में देख लिया, जो लोगों को ये जगह अय्याशी का अड्डा लग रही है. सलमान ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि मैं वहां वर्कआउट करता हूं…वहां लोग खेतीबाड़ी करते हैं…ऐसा हो नहीं सकता कि ये अय्याशी का अड्डा हो…हमारे पिता हमें गोली मार देंगे. वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो पर सलमान के फार्म को लेकर लिखा कि ये तो मौज-मस्ती का ठिकाना है।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments