पेड़ के बराबर खड़ा था भारी-भरकम सांप, देखकर फटी रह गईं लोगों की आंखें, IFS के Video पर यकीन नहीं कर पा रहे यूजर्सइस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है. उनका मानना है कि इतना भारी सांप ऐसे खड़ा हो ही नहीं सकता।
सांप ज़मीन पर रेंगने वाले प्राणी होते हैं, हल्के-फुल्के सांप कई बार अपना फन उठाकर कुछ ऊंचाई तक खड़े हो जाते हैं, लेकिन अगर सांप भारी-भरकम हो, तो उनका ज्यादा ऊंचाई तक खड़े हो पाना नामुमकिन है. लेकिन, आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक विशालकाय भारी-भरकम सांप न सिर्फ खड़ा है बल्कि वो पेड़ की लंबाई में खड़े होकर पेड़ पर भी चढ़ जाता है. अब इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है. उनका मानना है कि इतना भारी सांप ऐसे खड़ा हो ही नहीं सकता. वो इस वीडियो पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसका जवाब भी आईएफएस ने अपने एक ट्वीट में दिया है।
Comments