uto Expo 2025 को लेकर ऑटो जगत में काफी उत्साह है। इस अवसर पर कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां नई कारें पेश कर रही हैं। अब इसी कड़ी में सोलर इलेक्ट्रिक कारों की निर्माता कंपनी Vayve Mobility अपनी सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva को पेश करने जा रही है।
इसी के साथ वेवे मोबिलिटी भारत में सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
जी हां, भारत के पहले Solar Car Eva को 17 से 22 जनवरी, 2025 के बीच नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शन किया जा रहा है। यह सोलर एनर्जी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार मॉडल है। कंपनी भारत में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Auto Expo 2025 में वेवी मोबिलिटी अपनी Eva सोलर ई-कार को दुनिया के सामने पेश करेगी। ईवा एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार मॉडल है। चलिए इस सोलर कार के बारे में नीचे अधिक जानते हैं।
India's First Solar Car Eva: इस सोलर कार में सिर्फ तीन लोग ही सफर कर सकते हैं। ईवा को बहुत ही कॉम्पैक्ट बॉडी वाली कार के रूप में डिजाइन किया गया है। इसलिए इसे देखकर ऐसा लगता है कि इस कार में आप भीड़भाड़ वाली सड़कों पर भी बाइक की तरह सफर कर सकते हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि यह सोलर कार पेट्रोल कार की तुलना में कहीं अधिक पैसे की बचत करेगी। यदि उच्च-माइलेज वाली पेट्रोल कार की लागत 5 रुपये प्रति किमी है, तो Eva इलेक्ट्रिक कार की लागत केवल 50 पैसे प्रति किमी है।
कंपनी ने कहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 250 किमी तक का सफर तय कर सकती है। कंपनी ने बताया है कि इस कार में सुपर फास्ट स्पीड से चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। यह सुविधा धूप न होने पर कार को चार्ज करने के लिए दी गई है।
वहीं इसकी हाई वोल्टेज पावरट्रेन तकनीक सुपर-फास्ट चार्जिंग को सक्षम बनाती है, जो केवल 5 मिनट में अतिरिक्त 50 किमी की रेंज प्रदान करती है। वहीं यह सोलर कार केवल 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है।



Comments