वर्ष 2024  के अंत में ऑटोमोबाइल ने किए धमाल,
लॉन्च किया दो पहिया (विद्युत चालित वाहन) एक नज़र कीमत की ओर...

वर्ष 2024 के अंत में ऑटोमोबाइल ने किए धमाल, लॉन्च किया दो पहिया (विद्युत चालित वाहन) एक नज़र कीमत की ओर...

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और आसमान छू रहे पेट्रोल के दामों के बीच लोगों ने Elrctric 2-Wheelers की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। इस साल देश के पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माताओं ने कई नए मॉडल पेश किए हैं।

Ather Rizta: एथर ने इस साल की शुरुआत में ही बड़ी सीट के साथ फैमिली स्कूटर के रूप में रिज्टा को पेश किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है। पहला 2.9 kWh यूनिट है, जो 123 km की रेंज प्रदान करता है। वहीं, दूसरा 3.7 kWh यूनिट 159 km की रेंज प्रदान करता है। बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 80 KMPH है।

Bajaj Chetak: 2025 Bajaj Chetak 35 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये रखी गई है। ई-स्कूटर को 3.5 kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 153 KM की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है। इसे 4.2 kW मोटर मिलता है, जो 73 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Ultraviolette F77 Mach 2: अल्ट्रावायलेट ने इस साल F77 Mach 2 को पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है। Ultraviolette की ये ई-बाइक दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 155 KMPH है और यह सिंगल चार्ज पर 323 किलोमीटर तक की क्लेम्ड रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

TVS iQube: टीवीएस ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को भी इस साल अपडेट किया है। ST वेरिएंट के साथ आने वाला नया ई-स्कूटर दो बैटरी-पैक ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें पहला 3.2 kWh और दूसरा 5.5 kWh यूनिट है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।

Hero Vida V2: हीरो मोटोकॉर्प ने विडा वी1 के सक्सेसर के रूप में Vida V2 को इस साल पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96 हजार रुपये रखी गई है। इसे डिजाइन और कॉस्मेटिक अपडेट मिले हैं, जबकि बैटरी पहले मॉडल की तरह ही है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments