नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस..8 की मौत, 20 से अधिक घायल

नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस..8 की मौत, 20 से अधिक घायल

चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई। पुल के नीचे एक नाला था, जिसमें बस गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और नाले के अंदर से लोगों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाले में गिरी बस

अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस 20 से अधिक यात्रियों को लेकर तलवंडी साबो से बठिंडा की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी उनके साथ शामिल हो गईं। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लोगों को अंदर से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम और अन्य बचाव टीमों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस को नाले से बाहर निकाला।

8 लोगों की हुई मौत

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पर्रे ने बताया, "दुर्भाग्य से 8 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक 2 साल की बच्ची भी शामिल है। इनमें से 5 तलवंडी अस्पताल में जबकि अन्य तीन लोगों की जान सिविल अस्पताल बठिंडा में गई। आठ लोगों में से, 5 की पहचान कर ली गई है और तीन की पहचान की जानी बाकी है। बस तेज गति में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से हादसा हुआ। सरकार जो भी मदद कर सकती है वह परिवारों को दी जाएगी।''









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments