संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला : जामा मस्जिद के सामने हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण

संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला : जामा मस्जिद के सामने हो रहा पुलिस चौकी का निर्माण

संभल :- संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. जिसका शनिवार को भूमिपूजन किया गया. पूजा के बाद एएसपी श्री शचंद्र ने चौकी की नींव रखी. 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है. पुलिस चौकी के लिए नींव की खुदाई का काम भी शुक्रवार को शुरू हो गया था. इससे पहले एडिशनल एसपी श्रीचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने चौकी बनने वाली जगह की पैमाइश करवाई. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग जमीन के कागज भी लेकर पहुंचे थे.

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जामा मस्जिद चौकी निर्माण का कार्य दूसरे दिन भी जारी है. वहीं पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत रखा जाएगा. पुलिस चौकी के लिए जमीन की पैमाइश की गई थी. चूना डालकर जमीन पर निशान लगाया गया. चौकी निर्माण के लिए तेजी से मजदूरों को लगाकर अब नींव खुदाई का काम भी किया जा रहा है. जामा मस्जिद के पास का एरिया काफी संवेदनशील है. कानून व्यवस्था दुरुस्त करने जामा मस्जिद के ठीक बाहर ही पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है.

बावड़ी की खुदाई भी जारी

इधर संभल में ही जामा मस्जिद से कुछ दूर लक्ष्मणगंज में बावड़ी की खुदाई का काम जोरों पर है. यहां बावड़ी का सिरा पार्क के क्षेत्रफल से आगे निकल गया है. लक्ष्मणगंज के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ये खुदाई जारी है. सड़क के नीचे बावड़ी और उसके ऊपर बनी सड़क के कारण खुदाई का दायरा बढ़ा है. सड़क पार एक तीन मंजिला कोठी के नीचे भी बावड़ी का क्षेत्र मिलने की पुष्टि हुई है.

 

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments