पुलिस कर्मियों ने बढ़ाई सुरक्षा की कड़ी, घुसपैठियों की हुई गिरफ्तारी...

पुलिस कर्मियों ने बढ़ाई सुरक्षा की कड़ी, घुसपैठियों की हुई गिरफ्तारी...

कोलकाता : के पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि शहर के बीचों-बीच से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद नए साल के पहले कोलकाता में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस होटलों और गेस्ट हाउसों पर निगरानी रख रही है और उनके प्रबंधन से उनके कर्मचारियों की जांच करने को भी कहा गया है।

'नए साल को लेकर 4500 पुलिसकर्मी होंगे तैनात'

वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'कोलकाता पुलिस के समय पर हस्तक्षेप के कारण ही हाल ही में (दो बांग्लादेशी घुसपैठियों की) गिरफ्तारी संभव हो पाई है। हमारे लोग तलाश में हैं।' उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राजधानी में 4,500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। कमिश्नर ने कहा कि भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉच टावर लगाए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए सतर्क रहेगी।

'विदेश मंत्रालय के निर्देशों को किया जा रहा पालन'

अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों की तरफ से फर्जी दस्तावेजों के साथ भारतीय पासपोर्ट हासिल करने की चिंताओं पर उन्होंने कहा, 'हम विदेश मंत्रालय (एमईए) के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं और कई पुलिस थानों के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है।' उन्होंने कहा कि पासपोर्ट आवेदकों के दस्तावेजों की जांच करने के लिए अधिकारी घर-घर जा रहे हैं और कोलकाता पुलिस पासपोर्ट कार्यालय के साथ समन्वय कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई चूक न हो।

26 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए थे दो बांग्लादेशी

गुरुवार को कोलिन्स लेन से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। वह 2023 से शहर के खिदरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि उसने यहां रहने के दौरान उत्तर 24 परगना के पते वाला फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड हासिल किया था। पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेजों के साथ सालों से कोलकाता में रहने के आरोप में पार्क स्ट्रीट के पास मार्क्विस स्ट्रीट से एक और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया। वह एक लॉज में काम कर रहा था। इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले से बांग्लादेश स्थित एक आतंकी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments