रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेन्द सिंह के द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे विशेष अभियान निजात के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.12.24 को थाना डीडी नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बिजली ऑफिस के पास दो व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली पदार्थ रखे हैं।
Comments