बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण ने अवकाश के दिन वीसी के जरिए जिलेभर के अफसरों की मीटिंग ली। मीटिंग का एकमात्र एजेंडा धान खरीदी कार्य में तेजी लाना और कोचियों पर अंकुश लगाना था। वीसी के दौरान मस्तूरी ब्लाक के मल्हार खरीदी केंद्र की लापरवाही सामने आई। नाराज कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। कलेक्टर की नाराजगी काे देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ ने तत्काल आदेश जारी किया। मिनटों में ही उनको हटाकर प्रभारी की तैनाती कर दी है। मल्हार क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे पर धान खरीदी में गड़बड़ी और लापरवाही के कई आरोप लगे हैं। कलेक्टर ने दलाल और बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज करने को कहा है।
Comments