गोबरसिंहा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

गोबरसिंहा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

गोबरसिंहा : ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भांटाबारी मैदान गोबरसिंहा में  संपन्न हुआ। जो युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन था। इस मुकाबले में पेंडरूवां क्रिकेट टीम ने गोबरसिंहा को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन पेंडरूवां की टीम ने अपने खेल कौशल और रणनीति से जीत हासिल की। यह मैच खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास, कड़ी मेहनत और टीमवर्क का उदाहरण था। इस आयोजन ने न केवल खेल प्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों,दर्शकों,आयोजन समिति, सभी सहयोगियों और अतिथियों को दिल से धन्यवाद। खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, दर्शकों ने उत्साहपूर्ण समर्थन किया और आयोजन समिति ने इस आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेल को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सामूहिक सहयोग और एकता का भी प्रतीक बनते हैं। सभी की मेहनत और योगदान के लिए हम आभारी हैं। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार यशवंत नायक जी ने 31,000 एवं कप,द्वितीय पुरस्कार डॉ दिनेश पटेल जी ने 16,000 एवं कप,तृतीय पुरस्कार लक्ष्मीप्रसाद पटेल 10,000 एवं कप,चतुर्थ पुरस्कार ठंडाराम खुंटे 5000 एवं कप आयोजन समिति को प्रदान किया गया था।

मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय नायक महामंत्री द्वय राधामोहन पाणिग्राही एवं चुड़ामणि पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य शुकदेव दुआन, मण्डल मंत्री मुरलीधर पटेल, डाक्टर दिनेश पटेल,मारोदरहा सरपंच लक्ष्मी प्रसाद पटेल,आकाश बैरागी, अभिषेक पटेल,पप्पू पटेल, श्रीकांत खुंटे,आकाश पटेल, राहुल पटेल, सुभाष निराला, टीकाराम सहिस,दिनेश पटेल, उत्तम पटेल,हरि पटेल, ठण्डाराम खुंटे सहित युवा क्रिकेट समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments