लखनऊ में न्यू ईयर पर सामूहिक हत्या:मां और 4 बहनों को होटल में दी दर्दनाक मौत

लखनऊ में न्यू ईयर पर सामूहिक हत्या:मां और 4 बहनों को होटल में दी दर्दनाक मौत

लखनऊ: नए साल की सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में पांच लोगों की हत्या  कर दी गई है. मरने वालों में मां और चार बेटियां शामिल हैं. आरोप है कि बेटे ने ही अपनी मां और बहनों की होटल में हत्या कर दी. ये परिवार आगरा का रहने वाला है. ये सभी लोग लखनऊ के नाका के होटल शरणजीत में रुके थे. जानकारी के मुताबिक,  पारिवारिक कलह की वजह से बेटे ने मौका देखकर मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया.

मां और बहनों को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मरने वालों में मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 16 साल की अक्सा, 19 साल की अल्शिया और 9 साल की आलिया शामिल है. 

लखनऊ के होटल में हत्या

जानकारी के मुताबिक 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई है. जैसे ही पुलिस को होटल में हुई हत्या की जानकारी मिली स्थानीय पुलिस सीनियर अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने की कोशिश की. आगे की जानकारी जुटाने की कोशिश लगातार जारी है. 

एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि परिवार का मुखिया बदर अभी फ़रार है. वहीं सूत्र ये भी बता रहे हैं कि आरोपी अरशद ने ख़ुद पुलिस को फ़ोन करके बताया कि उसने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी है. आगरा से बदर और उसका परिवार के छह अन्य सदस्य लखनऊ आए थे. उन्होंने लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने शरणजीत होटल नाम का एक बजट होटल लिया.

बेहोश किया, फिर काटी हाथ की नस

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अरशद ने पहले अपनी मां और बहनों को कोई नशीला पदार्थ दिया. बेहोशी की हालत में उसने अपनी मां और बहनों की हथेली की नस काटकर हत्या कर दी. हालांकि अभी पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस अभी आरोपी अरशद से पूछताछ करने के अलावा बदर की तलाश कर रही है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments