लखनऊ मर्डर कांड : आरोपी मोहम्मद असद ने  CM से लगाई गुहार,इन मुसलमानों को छोड़ना मत

लखनऊ मर्डर कांड : आरोपी मोहम्मद असद ने CM से लगाई गुहार,इन मुसलमानों को छोड़ना मत

लखनऊ  : नए साल के पहले दिन ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या की दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया जिसने खुद के ही परिवार को मौत के घाट उतारा है. अब आरोपी के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लखनऊ पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश कर रहा है.

आरोपी असद ने अपने वीडियो में कहा- अस्सलाम वालेकुम मेरा नाम मोहम्मद असद है. आज बस्ती वालों की वजह से उनसे तंग आकर और थक हारकर आज मजबूरी में आकर पूरे परिवार ने यह कदम उठाया है. आज अपने हाथों से अपनी बहनों और अपने आप को मारा है. जब पुलिस को यह वीडियो मिले एक बार जानिए इन सब की जिम्मेदार बस्ती वाले हैं, उन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए ना जाने कितने-कितने जुल्म करें. हमने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुना, 10–15 दिन हो गए फुटपाथ पर सो रहे हैं, ठंड में भटक रहे हैं हमारा घर बस्ती वालों ने छीन लिया है.

लखनऊ मर्डर कांड के आरोपी ने कहा कि मकान के पेपर हमारे पास हैं और जो हम मंदिर के नाम करना चाहते थे, अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. पुलिस को वीडियो मिले तो लखनऊ पुलिस और योगी जी गुजारिश है की इन जैसे मुसलमान को मत छोड़ो अभी जो कर रहे हो बहुत बढ़िया कर रहे हो. यह मुसलमान हर जगह जमीन कब्जा करते हैं और हमने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन हम नहीं करवा सके और हमारी मौत के जिम्मेदार सबसे मेन इंसान हैं पूरी बस्ती के लोग.

'मैंने मजबूरी में अपनी बहनों को मारा'

इसके साथ ही असद ने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि रानू और आफताब अहमद अली खान, सलीम ड्राइवर अहमद रानू, आरिफ अजहर उसके और रिश्तेदार जो ऑटो चलाते हैं ये लोग लड़कियों को बेचते हैं इन लोगों का यही प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी दोनों बहनों को हैदराबाद में लड़की सप्लाई करने वाले को बेच दें. हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते इसलिए मजबूरन आज हमें इस वक्त एक दो बजे का टाइम हो रहा है मैंने मजबूरी में अपनी बहनों को मारा. देखना चाहते हैं देखिए, मैं आपका इन लोगों की शकल दिखा रहा हूं. देखिए बेचारों को कैसे मैंने अपने मजबूर बहनों को काट डाला.

'हर मुसलमान गलत नहीं होता'

आरोपी ने दावा किया कि बजरंग दल और बीजेपी के लोगों ने हमारी मदद नहीं की. मैं वीडियो से यह कहना चाहुंगा, यह बहुत बड़े झूठे लोग हैं. हम लोग बदायूं के रहने वाले हैं. हमारी ताई के पास रहते हैं. प्रूफ मिल जाएगा, इन लोगों ने हम पर झूठा इल्जाम लगा दिया की हम लोग बांग्लादेश से हैं. हम लोग अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे ताकि हमें चैन से जीने दें. हिंदुस्तान के अंदर किसी परिवार को ऐसे दोबरा ना करना पड़े. पीएम मोदी योगी और सीएम योगी आप गलत हो हर मुसलमान गलत नहीं होता है जो आप सोचते हो. हाथ जोड़कर विनाती करता हूं, उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होने चाहिए.

'हिंदुओं ने नहीं की हमारी मदद'

असद ने कहा बहुत से नेताओं से पूछ सकते हैं पुलिस वालों से पूछ सकते हैं. हम भी हिंदू धर्म में परिवर्तन करना चाहते थे, उस घर के अंदर सिर्फ मंदिर बनना चाहिए और जितना भी हमारे घर का समान है उसे कहीं दान कर दें. आप लोग कहते हो कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोई अपनी बेटी पढ़ा सकता है? अभी आपकी मर्जी हमें जलाओ या फिर दफना दो लेकिन हम लोगों को इंसाफ दिलाओ. हिंदुओं ने हमारी मदद नहीं की, किसी ने मदद नहीं की आखिरी उम्मीद आप ही हो कि हमें मरने के बाद तो न्याय मिले!









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments