आज साल के दूसरे दिन सोना महंगा हुआ: सोने का भाव 2 जनवरी 2025 को 500 रुपये तक चढ़ा है। गुरुवार के दिन सोने के दाम में कल 1 जनवरी की तुलना में 500 रुपये की तेजी आई।
देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट गोल्ड रेट 78,100 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 71,600 रुपये के आसपास है। चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है।
2 जनवरी 2025 को सस्ती हुई चांदी
देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 90,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है।
2024 में सोने-चांदी का शानदार रिटर्न
2024 में सोने और चांदी ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया। सोने ने घरेलू बाजार में 23% का रिटर्न देते हुए 30 अक्टूबर को 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ। फिलहाल, स्पॉट मार्केट में सोना 79,350 रुपये और MCX वायदा बाजार में 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी ने भी इस साल 30% का रिटर्न दिया और इसका दाम 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर चला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,062 डॉलर से 2,790 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा, जिससे 28% का लाभ मिला।
2025 में सोने-चांदी का अनुमान
एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 में भी सोने-चांदी की कीमतें मजबूती दिखा सकती हैं। LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी का मानना है कि सोना 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। हालांकि, अगर भू-राजनीतिक संकट सुलझता है या अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटाता है, तो इन धातुओं की कीमतों पर असर पड़ सकता है।
देश में कैसे तय होती है सोने की कीमत?
सोने की कीमतों पर लोकल डिमांड, अमेरिका की आर्थिक स्थिति, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें और इंटरनेशनल मार्केट का असर पड़ता है। ऐसे में सोने के दाम आने वाले समय में बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।



Comments