ट्रंप टावर में टेस्ला सायबर ट्रक में ब्लास्ट,एक व्यक्ति ने खोई जान एलन ने दी अपनी प्रतिक्रिया..

ट्रंप टावर में टेस्ला सायबर ट्रक में ब्लास्ट,एक व्यक्ति ने खोई जान एलन ने दी अपनी प्रतिक्रिया..

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप : के लास वेगास स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में विस्फोट और आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने और सात अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वहीं, लास वेगास पुलिस विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने वाहन में आग लगने की घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी तक उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा है। 

घटना के वायरल वीडियो में होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। क्लार्क काउंटी के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8:40 बजे के आसपास वैलेट क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली थी। हालांकि तब किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन होटल के पास की सड़कें बंद कर दी गई। 

होटल से मेहमानों को अभी नहीं मिला संदेश

मारिसा नाम की एक अन्य एक्स यूजर ने होटल से वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि वे ट्रंप होटल में ठहरे हुए हैं। 26वीं मंजिल पर लिफ्ट बंद हैं और गलियारे धुएं से भरे हुए हैं। होटल से मेहमानों को अभी तक कोई संदेश नहीं मिला है।

एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसा पहले कभी नहीं देखा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला कंपनी की एक वरिष्ठ टीम डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास होटल के बाहर साइबरट्रक में हुए विस्फोट की जांच कर रही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जैसे ही हमें कुछ पता चलेगा, हम और जानकारी पोस्ट करेंगे। विस्फोट साइबर ट्रक में पहले से रखे आतिशबाजी वाले बम की वजह से हुआ है। हमने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments