उत्कर्ष कोचिंग के कई ठिकानों पर IT रेड,बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

उत्कर्ष कोचिंग के कई ठिकानों पर IT रेड,बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

राजस्थान में आयकर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित कई जगह इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर की गई है। आइए जानते हैं कि इससे जुड़े कौन से अपडेट अब तक सामने आए हैं।

बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, जिन ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। बच्चों को कोचिंग सेंटर से बाहर निकाला गया है और कोचिंग सेंटर के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन आयकर विभाग ने जब्त कर लिए हैं।

फीस को लेकर अनियमितताएं

लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड क्यों पड़ी है। दरअसल, कोचिंग सेंटर में बच्चों की फीस को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गई हैं। इसी कारण आयकर विभाग ने इस रेड को अंजाम दिया है।

बंगाल में ईडी की कार्रवाई

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ओर से भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। PTI के मुताबिक, तमिलनाडु में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम ने गुरुवार को आठ स्थानों पर छापेमारी की है। एक अधिकारी ने बताया है कि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, साल्ट लेक और बागुइहाटी इलाकों में पांच जगहों और अन्य जिलों में तीन जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments