किया जा रहा था देह व्यापार का घिनौना काम,धरदबोचा पुलिस ने...

किया जा रहा था देह व्यापार का घिनौना काम,धरदबोचा पुलिस ने...

कासगंज :शहर के एक होटल में सीओ सदर ने छापा मारकर पांच युवतियों, पांच युवकों और होटल के मैनेजर को हिरासत में लिया. पुलिस ने चार कमरों की तलाशी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया।

आरोप है कि युवक-युवतियां रंगरेलियां मना रहे थे. रेस्टोरेंट के ऊपर कमरों में अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं.पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले गई लेकिन बाद में लड़कियों को छोड़ दिया।

दरअसल, कासगंज शहर के नदरई गेट पर स्थित एक होटल में देह व्यापार की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. होटल में युवक-युवतियों के रुके होने की जानकारी भी पुलिस को दी गई थी. बुधवार दोपहर सीओ सदर आंचल चौहान, कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने पुलिस बल के साथ होटल में छापा मारा. होटल की तीसरी मंजिल पर बने कमरों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. चार कमरे अंदर से बंद थे और उनसे हल्की बदबू भी आ रही थी।

पुलिस ने सख्ती दिखाई और चारों युवक, पांच युवतियों और काउंटर पर बैठे मैनेजर अभिषेक को हिरासत में ले लिया. सहावर सीओ शाहीदा नसरीन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गईं. पुलिस पूछताछ में मैनेजर ने बताया कि यह होटल जनित वर्मा नाम के व्यक्ति का है और वह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. मैनेजर ने पूछताछ में बताया चारों युवक सुबह ही युवतियों को साथ लेकर आए थे।

सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया. 'युवतियां ने अपनी मर्जी से होटल में आने की बात बताई इसलिए उन सभी के परिजनों को बुलाकर छोड़ दिया गया. आरोपी चारों युवकों अमन गुप्ता निवास बदायूं, अनोज निवासी दतलाना सोरों, अनुज निवासी नगला गंगाराम मिरहची एटा, रविंद्र निवासी गरी कासगंज और होटल मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी निवासी नदरई गेट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.'









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments