बेटी के लिए मां ने खरीदे हैंडबैग..कीमत सुनकर मची खलबली..

बेटी के लिए मां ने खरीदे हैंडबैग..कीमत सुनकर मची खलबली..

मुंबई: की मां-बेटी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. इसमें महिला अपनी बेटी को 27 लाख रुपये का हैंडबैग खरीदकर गिफ्ट कर रही है, जिसे वह अपने हनीमून साथ ले जा सके. लेकिन किस चीज के लिए इतना खर्च किया, वो जानकर लोगों के दिमाग के तोते उड़ गए हैं।

मुंबई की मां-बेटी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें महिला अपनी बेटी के लिए एक हैंडबैग खरीदते हुए नजर आ रही है. अब आप कहेंगे कि इसमें क्या खास है? दरअसल, ये हैंडबैग कोई ऐसा वैसा बैग नहीं, बल्कि लगभग 27 लाख रुपये का है. क्यों, उड़ गए न दिमाग के तोते. नेटिजन्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्हें हैंडबैग की कीमत का पता चला. लेकिन उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि महिला ने इतना महंगा बैग एक मामूली चीज कैरी करने के लिए खरीदा है।

Hermès एक फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड है, जो हाई क्वालिटी लेदर प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है और रईसों के बीच काफी पॉपुलर है. यूं कहें कि इस ब्रांड की चीजें स्टाइल स्टेटमेंट है. महिला ने अपनी बेटी को इसी ब्रांड का केली हैंडबैग गिफ्ट किया है, ताकि वो उसमें लिपस्टिक रखकर अपने साथ हनीमून ले जा सके।

क्या आप लिपस्टिक रखने के लिए 26,000 पाउंड (यानि भारतीय मुद्रा में लगभग 27 लाख रुपये) का हैंडबैग खरीदेंगे? इस सवाल के साथ @loveluxury नाम के इंस्टा अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसने लग्जरी खर्चों पर बहस छेड़ दी है. कई लोगों ने खर्चीली खरीदारी की जमकर आलोचना की है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि रईसी क्या होती है, इस वीडियो को देख लीजिए

एक यूजर ने कमेंट किया, ओ भाईसाब! 27 लाख में तो कइयों की शादी हो जाए. मुझे ये बैग पसंद आया, लेकिन एक हैंड बैग के लिए इतने पैसे उड़ाना समझ से परे है. दूसरे का कहना है, इतने पैसों में तो सपनों का आशियाना आ जाए. एक अन्य यूजर ने लिखा, माना कि ये आपकी निजी पसंद है, पर यूं ही पैसों को उड़ाना भी ठीक नहीं है. एक और यूजर ने कमेंट किया, 27 लाख का बैग, वो भी लिपस्टिक के लिए. कहीं ये मजाक तो नहीं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments