किराये पर मकान लेना, कार लेना, एसी-फ्रिज लेना तो बहुत आम बात है. कुछ देशों में तो किराये के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड तक मिलते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि आप रेंट पर पूरा का पूरा एक देश भी ले सकते हैं? जी हां, दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जिसे किराया पर लिया जाता रहा है. 1 रात का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, पर ये भी तो सोचिए कि यहां पर किसी छोटी सी जमीन को किराये पर लेने की बात नहीं हो रही है, बल्कि पूरे एक देश को रेंट (Rent a country) पर लेने की बात हो रही है. बड़ी बात ये है कि इस देश में सिर्फ 40 हजार लोग ही रहते हैं.
इससे पहले कि हम आपको इस देश के बारे में ज्यादा जानकारी दें, आपको सबसे पहले ये बता देते हैं कि अब ये सर्विस बंद हो चुकी है. 2011 में ही बंद हो चुकी थी. हमें मालूम है कि आपको ये जानकर निराशा हुई होगी, पर फिर भी, आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर वो देश कौन सा है, जिसे 2011 तक किराये पर लिया जाता था? इस देश का नाम है लिकटेनस्टाइन (Liechtenstein). ये यूरोप में, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच छोटा सा देश है, जो दिल्ली-मुंबई से भी छोटा है ।
इतने रुपए में बुक हो सकता था देश
ये बेहद अमीर देश है, और यहां की आबादी 40 हजार रुपये है. अब जान लीजिए कि कितने रुपये में आप इस देश को किराये पर ले सकते हैं? इस देश को तब 70 हजार डॉलर (60 लाख रुपये) में किराये पर लिया जाता था. एयर बीएनबी पर देश को रेजिस्टर किया गया था. एक मार्केटिंग और प्रोडक्शन कंपनी ने मिलकर किराये पर देने वाले इस बिजनेस को शुरू किया था।
Comments