बिपाशा बसु लंबे समय से एक्टिंग से दूर होने के बाद भी कैसे जी रही है लग्जरियस लाइफ,क्या बिपाशा का कोई साइड बिजनेस भी है? कितनी है नेटवर्थ

बिपाशा बसु लंबे समय से एक्टिंग से दूर होने के बाद भी कैसे जी रही है लग्जरियस लाइफ,क्या बिपाशा का कोई साइड बिजनेस भी है? कितनी है नेटवर्थ

हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। बिपाशा ने बोल्ड और ग्लैमर्स लुक से ऐसी सनसनी फैलाई की लाखों लोगों के दिल उनके लिए धड़कने लगे।

लेकिन लंबे समय से उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है, फिर भी लग्जरी लाइफ जी रही हैं। आप के दिमाग में भी ये प्रश्न आ ही रहा होगा कि आखिर कमाई हो कहां से रही है। आज एक्ट्रेस का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें कर लेते हैं।

इस फिल्म से किया डेब्यू

बिपाशा बसु वो पुराना चावल हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 24 साल हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई नामचीन सितारों के साथ काम किया और आज वो खुद एक फेमस सेलिब्रिटी हैं। बिपाशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' से के थी। फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार और बॉबी देओल थे। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं।

पहली फिल्म के लिए मिला National अवॉर्ड 

बिपाशा बसु ने पहली ही फिल्म से ये साबित कर दिया कि एक्टिंग उनकी रुह में बसी हुई है। एक्ट्रेस ने पहली ही फिल्म अजनबी के लिए नेशनल अवार्ड जीता। इसके बाद उन्होंने डीनो मोरिया के साथ राज, जॉन अब्राहम के साथ जिस्म, फिर हेरा फेरी, नो एंट्री, धूम 2 और रेस जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उनके अफेयर के चर्चे भी गॉसिप के गलियारों में खूब रहे। डीनो से लेकर जॉन तक के साथ उनका नाम जुड़ा। बिपाशा और जॉन अब्राहम तो सीरियस रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का किसी बात पर ब्रेकअप हो गया।

बिपाशा की नेटवर्थ

बिपाशा बसु ने एक समय में ऐसा कोहराम मचाया कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्ही के नाम का सिक्का चलने लगा था। लेकिन अब वो लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और बेटी देविका के साथ मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने तलाकशुदा करण ग्रोवर संग शादी कर घर बसा लिया। एक्ट्रेस की कमाई के सोर्स की बात करें तो वो मल्टीनेशनल कंपनियों के विज्ञापनों से कमाई करती हैं।

एक्ट्रेस फा डियोड्रेंट, रीबॉक, एरिस्ट्रोकेट लगेज, गिली ज्वेलरी, हेड एंड शोल्डर शैंपू और कैडिला शुगर फ्री गोल्ड जैसे एड से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 की उम्र से मॉडलिंग की और फिल्मों में काम कर अपना बैंक बैलेंस बनाया। वहीं वो 40 से ज्यादा मैग्जीन के कवर पेज पर छा चुकी हैं जहां से उन्हें मोटी कमाई हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिपाशा की नेटवर्थ करीब 113 करोड़ रुपये है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments