गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे  भारतपोल,अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं

गृह मंत्री अमित शाह लॉन्च करेंगे भारतपोल,अब विदेश में बैठे अपराधियों की खैर नहीं

विदेश में छिपे वांटेड अपराधियों को दबोचने के लिए भारत सरकार 'भारतपोल' लेकर आ रही है। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह मंगलवार को सुबह 10.30 बजे भारत मंडपम में भारतपोल का उद्धघाटन करेंगे। बता दें कि दुनियाभर में प्रसिद्ध इंटरपोल की तर्ज पर सीबीआई ने भारतपोल नाम से एक कॉमन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल में सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां जैसे सीबीआई, ईडी, एनआईए और सभी राज्यों की पुलिस शामिल होगी। आइए जानते हैं कि भारतपोल क्या काम करेगा।

क्या होगा भारतपोल का फायदा?

भारतपोल पोर्टल से किसी भी तरह की आतंकवादी वारदात, संगीन क्राइम, नार्को, साइबर क्राइम में वांटेड अपराधी तक पहुचना और आसान हो जाएगा। भारतपोल के माध्यम से सभी केंद्रीय एजेंसियां और विभिन्न राज्यों की पुलिस आपस मे डायरेक्ट कनेक्ट होगी और उनके बीच में अच्छा कोर्डिनेशन हो पाएगा।

अब तक कैसे होता था काम?

आम तौर पर वांटेड अपराधी किसी भी तरह का अपराध मसलन आतंकवादी गतिविधि, साइबर क्राइम, बैंक फ्रॉड जैसे क्राइम करके देश छोड़कर विदेश भाग जाते है और विदेश से बैठकर भारत में क्राइम करवाते हैं। इसके ताजा उदाहरण गैंगवार हैं। बड़ेृ-बड़े गैंगस्टर जैसे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा कभी कनाडा तो कभी अमेरिका से भारत मे गैंगवार करवाते हैं। खालिस्तानी भी भारत मे क्राइम करवाते हैं। अभी तक अगर किसी भी एजेंसी को किसी वांटेड अपराधी को वापस लाना होता है तो प्रत्यपर्ण के लिए वो एजेंसी सीबीआई को मेल या चिट्ठी के जरिए संपर्क करती है ऐसे में खबर लीक होने का खतरा बना रहता है।

क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन होने वाला है। सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा है कि भारतपोल सभी के लिए सुरक्षित भारत बनाने के मोदी सरकार के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए हमारी जांच एजेंसियों की वैश्विक पहुंच को बढ़ाकर उन्हें नई धार देगा। भारतपोल की लॉन्चिंग के समय भारत मंडपम में सीबीआई डायरेक्टर समेत, सभी राज्यों की पुलिस चीफ भी मौजूद होंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments