Launch होने जा रहा है आपके बजट में नया स्मार्ट फोन क्या होगी कीमत ,बैटरी लाइफ,स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन..

Launch होने जा रहा है आपके बजट में नया स्मार्ट फोन क्या होगी कीमत ,बैटरी लाइफ,स्टोरेज और स्पेसिफिकेशन..

टेक कंपनी मोटोरोला कल 7 जनवरी, 2025 को भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन मोटो जी05 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Moto G05 में एक स्टाइलिश, प्रीमियम वीगेन लेदर का डिज़ाइन होगा।

मोटो जी05 के मीडियाटेक हेलियो जी81 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है और यह एंड्रॉयड 15 ओएस पर चलेगा। जानिए इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत:

Moto G05 की कीमत और कलर वैरिएंट (संभावित)

मोटो G05 की कीमत लगभग 10,000 से 12,000 रुपये हो सकती है और यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन के प्लम रेड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर वैरिएंट में आने की उम्मीद है।

Moto G05 के फीचर्स और स्पेक्स

Motorola G05 फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.67" पंच-होल डिस्प्ले, 90Hz की रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए यह IP52 वॉटर रेपेलेंट और वॉटर टच तकनीक के साथ आने वाला है।

आप गीले हाथ से फोन को चला सकते हैं। यह 1000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला फोन हो सकता है। पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G81 Extreme Octa Core प्रोसेसर है। फोन कि खासियत इसमें मिलने वाली 5200mAh बैटरी है जो 2 दिन तक की बैटरी लाइफ है।

फोन एंड्रायड 15 पर चलेगा और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आने वाला है। कैमरा की बात करें तो Motorola G05 फोन में 50MP क्वैड पिक्सेल कैमरा सिस्टम है। साउंड के लिए फोन में आपको ड्यूल डॉल्बी अट्मोस स्टीरियो स्पीकर मिलने वाला है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments