सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों की मारे जाने की खबर

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सलियों की मारे जाने की खबर

सुकमा :  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ की सूचना है। अब तक कुख्यात नक्सली हिड़मा की गैंग के तीन सदस्यों के मारे जाने की खबर है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में दोनों जिले की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। नक्सलियों के बटालियन के साथ मुठभेड़ जारी है। भारी संख्या में सुरक्षाबल जंगल में मौजूद है।

नक्सलियों पर कठोर कार्रवाई की भाजपा जिलाध्यक्ष ने की मांग

विगत दिनों बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक वाहन चालक बलिदान हो गए। यह हृदय विदारक घटना प्रदेशवासियों के लिए गहरा शोक लेकर आई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, नक्सलियों का यह कायरतापूर्ण कृत्य निंदनीय है। भाजपा की सरकार जल्द से जल्द उन्हें कड़ी सजा देगी। हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।यह घटना एक बार फिर नक्सल समस्या की गंभीरता को उजागर करती है और सुरक्षा बलों की चुनौतियों को रेखांकित करती है। प्रदेश की जनता बलिदानी जवानों के बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments