लॉस एंजेलेस में जंगल की आग ने हॉलीवुड सितारों को घर छोड़ने पर किया मजबूर

लॉस एंजेलेस में जंगल की आग ने हॉलीवुड सितारों को घर छोड़ने पर किया मजबूर

अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इस आग की वजह से काफी सारे हॉलीवुड सितारों को अपना-अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं लॉस एंजिल्स में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने भी वहां से लाइव नजारा शेयर किया है।

California wildfire Priyanka Chopra Nora Fatehi

बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में लगी ईटन आग ने 2,227 एकड़ जमीन को जला दिया है। देखते ही देखते हर्स्ट में आग भड़क गई और कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो के उत्तर-पूर्व इलाके में तेजी से फैलती गई और करीब 500 एकड़ एरिया जल गया। कहा जा रहा है कि मंगलवार को लगी इस आग की वजह से 3 दिनों में अब तक 4,856 हेक्टेयर से अधिक का इलाका प्रभावित हुआ है।

लॉस एंजिल्स में लगी इस आग में नोरा फतेही भी फंसीं

नोरा फतेही भी लॉस एंजिल्स में लगी इस भीषण आग में फंस गई थीं, जिसके कारण उन्हें पल भर पहले मिले नोटिस के साथ ही अपना घर खाली करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो काफी डरी हुई थीं। उन्होंने LA की इस भयावह हालात को क्रेजी बताया। यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने LA मेंशन से थोड़ी दूरी पर पहाड़ियों में लगी आग की झलक दिखाई है।

नोरा ने कहा- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का नोटिस मिला

नोरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी परेशानी शेयर की है। उन्होंने कहा, 'मैं LA में हूं और जंगल में लगी आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह क्रेज़ी है। हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का नोटिस मिला है। इसलिए, मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से बाहर निकल रही हूं।'

नोरा बोलीं- एयरपोर्ट के पास ही रहूंगी मैं

उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट के पास ही रहने का प्लान कर रही हैं जल्द से जल्द फ्लाइट पकड़ने की कोशिश करेंगी। नोरा ने कहा, 'मैं एयरपोर्ट के पास ही रहूंगी, क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ लूं। मुझे उम्मीद है कि यह कैंसिल नहीं होगी क्योंकि ये सब काफी डरावना है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है। मैं आप लोगों को अपडेट देती रहूंगी। उम्मीद है कि मैं समय पर बाहर निकल पाऊंगी।' इससे पहले नोरा ने एक कार से आग की झलक दिखाते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो की झलक दिखाते हुए उन्होंने लिखा था, 'LA में लगी आग अभी बहुत भयानक है, मुझे उम्मीद है कि सभी लोग ठीक होंगे।'

प्रियंका ने कहा- मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रहेंगे

प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने मेंशन से एक झलक दिखाई है। इसमें उनके घर से कुछ मील दूर एक पहाड़ी पर आग का गोला नजर आ रहा है। उन्होंने इन झलक के साथ लिखा, 'मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रहेंगे।' इसी के साथ उन्होंने बचावकर्मियों और फायरब्रिगेट कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद कहा।

पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे सितारों के घर जले

कहा जा रहा है कि इस आग ने 1,000 से ज़्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और वहीं रहने वाले करीब 130,000 से ज़्यादा लोगों को घर खाली करना पड़ा। हालांकि, संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। जंगल में लगी इस आग की वजह से LA के पॉश इलाके पैलिसेडेस में रहने वाले कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जल गए। जिन सितारों ने कथित तौर पर इस इलाके में अपना घर खो दिया है उनमें पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एडम ब्रॉडी, एश्टन कुचर, एंथनी हॉपकिंस समेत कई और हॉलीवुड स्टार् हैं।

आग की लपटों के करीब आते ही बेन एफ्लेक घर छोड़कर भागे

वहीं जेमी ली कर्टिस, माइकल कीटन और टॉम हैंक्स समेत कई बड़ी हस्तियों के पड़ोसी इलाकों में स्थित घर खतरे में बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आग की लपटों के करीब आते ही बेन एफ्लेक अपने 20 मिलियन डॉलर के घर से निकल भागें और अपनी एक्स वाइफ जेनिफर गार्नर के पास चले गए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments