बिलासपुर एसपी ने दो टीआई सहित 26 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

बिलासपुर एसपी ने दो टीआई सहित 26 पुलिसकर्मियों का किया तबादला

बिलासपुर : बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने दो टीआई सहित 26 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है, जबकि तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता को जांजगीर रिलीव कर दिया गया है और उनकी जगह शिकायत शाखा संभाल रहे टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक दामोदर मिश्रा को शिकायत शाखा भेजा गया है.

दरअसल, सकरी थाने में धरने से नाराज एसपी ने ASI धनेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है. इसके अलावा SI आदित्य ठाकुर को तारबाहर से यातायात थाना भेजा गया है. वही, एएसआई विमला मनहर को लाइन से तोरवा और सुरेंद्र तिवारी व अशोक मिश्रा को सकरी थाना भेजा गया है.

गौरतलब है एसपी की सख्ती के बावजूद पुलिसकर्मियों के व्यवहार में सुधार नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है.

एसपी की सख्ती और कार्रवाई का कारण

एसपी रजनेश सिंह ने यह कदम पुलिसकर्मियों के अनुशासन में सुधार लाने के लिए उठाया है. हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों के बीच अनुशासनहीनता और जिम्मेदारियों में लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं से जनता में पुलिस विभाग की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

सकरी थाने में धरने पर नाराजगी

सकरी थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शन की घटना ने एसपी को कड़ी कार्रवाई के लिए मजबूर किया. एएसआई धनेश साहू को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने का फैसला इस संदर्भ में लिया गया.एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया है कि ऐसे कदम पुलिस विभाग की कार्यशैली को सुधारने और जनता के प्रति जवाबदेही को मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे हैं.

पुलिस विभाग में हलचल

इस बड़े पैमाने पर तबादले के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है.कई पुलिसकर्मियों को नए स्थानों पर अपनी जिम्मेदारियों को समझने और सुधार की दिशा में काम करने की उम्मीद जताई जा रही है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments