प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर,इन्हें नहीं मिलेगा लाभ..

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर,इन्हें नहीं मिलेगा लाभ..

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब आवेदक सीधे मोबाइल एप के माध्यम से आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। साथ ही वंचित परिवारों को चिंहिंत करने के लिए मापदंड भी जारी किए हैं। जिसके आधार पर सर्वे किया जा रहा है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आवेदक मुख्य द्वार पर खड़े होकर समस्त जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड और फेस रीडिंग का भी उपयोग कर सकते हैं। सरकार के इस कदम से कई आवासहीन परिवारों को लाभ मिलेगा।

जानें किसे नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वाले परिवार के पास मोटर साइकिल या फोरव्हीलर, किसान क्रेडिट कार्ड (क्रेडिट सीमा 50 हजार या उससे अधिक होना), सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य की आय 15,000 प्रति माह से अधिक, व्यावसायिक करदाता होना, आयकरदाता, 2.5 एकड़ या उससे अधिक जमीन होने वाले ऐसे परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

आवास प्लस एप के माध्यम से करें आवेदन
अब इस योजना का लाभ लेना पहले से थोड़ा आसान हो गया है क्योंकि अब आवास प्लस एप के माध्यम से स्वंय को पात्र साबित कर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जिला और पंचायत समिति स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और राजीविका के महिला समूह को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत पर किया जाएगा सत्यापन
इस योजना में आवेदन करने वाले हितग्राहियों का सत्यापन ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाएगा। जिससे हर जरूरतमंद को लाभ मिल सके। इस योजना में आवेदन करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक र मनरेगा जॉब कार्ड होना जरूरी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments