AAP विधायक की गोली लगने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

AAP विधायक की गोली लगने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

लुधियाना: इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। पूरी घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गोली लगने की सूचना मिलने के बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

लुधियाना के DCP जसकरन सिंह तेजा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। उनके शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे, जिसके बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद मौत की वजह का पता लग सकेगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इसके अलावा घटना की खबर मिलते ही गुरप्रीत गोगी के घर और फिर अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

जांच कर रही पुलिस

आप विधायक गुरप्रीत गोगी की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। देर रात समर्थक और गोगी के करीबी अस्पताल पहुंचे। गुरप्रीत गोगी आम आदमी पार्टी के हलका वेस्ट से विधायक थे। अभी तक गोली चलने के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात वह अपनी रिवाल्वर साफ कर रहे थे और इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो सीधा उनके सिर में जा लगी। दूसरी तरफ इस मामले को सुसाइड से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस धिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments