नई दिल्ली : पंचांग के अनुसार, साल 2025 का पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी को है। धार्मिक मान्यता है कि विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और मनचाहा करियर मिलता है। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अगर आप महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत की पूजा के दौरान शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करें। ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना फलदायी साबित होता है।
प्रदोष व्रत 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 11 जनवरी को सुबह 08 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 12 जनवरी को सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर होगा। ऐसे में पौष माह का आखिरी प्रदोष व्रत 11 जनवरी को किया जाएगा।
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 40 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक
शिवलिंग पर अर्पित करें चीजें
दूध- प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। माना जाता है कि दूध से अभिषेक करने से जातक को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही तिल अर्पित करने से बीमारी से छुटकारा मिलता है।
घी- इसके अलावा शिवलिंग पर घी अर्पित करने से बल की प्राप्ति होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
इत्र- अगर आप सभी सुखों की प्राप्ति चाहते हैं, तो शिवलिंग पर इत्र अर्पित करें। इस दौरान सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इससे जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
केसर - वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर चंदन अर्पित करें। इससे वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
भांग और बेलपत्र - प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर भांग और बेलपत्र चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन के संकट दूर होते हैं।
Comments