परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के चार हाउस अरपा, महानदी, शिवनाथ एवं इंद्रावती के मध्य प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई lइस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन दौड़ 100 मीटर, रिले रेस 400 मीटर, खो- खो, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन के मैच खेले गए, जिसमें क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग में मिडिल सेक्शन व हॉयर सेक्शन की टीमें बनाई गई थी lप्रतिस्पर्धा के पहले दिन सभी खेलों के लीग मैच आयोजित किए गए जिसमें एस एम डी सी के अध्यक्ष सी आर सिन्हा के साथ साथ सभी सदस्यगण उपस्थित रहे lखेल के दूसरे दिन एस एम डी सी के सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय के सभी 582 बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को खीर, पुड़ी, सब्जी, दाल व चावल बाटे गए l
दूसरे दिन के खेल में सिर्फ फाइनल मैच खेले गए जिसमें सभी खेलों के मैच बारी बारी से संपन्न हुए जिसमें क्रमशः खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवम् अंत में कबड्डी के फाइनल मैच खेले गए l इस वार्षिक खेल कूद में कुछ जीतने वाली टीम को 10 अंक और हारने वाली टीम को 5 अंक बाटे गए l संपूर्ण खेल के पश्चात् इंद्रावती हाउस 135 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही, महानदी व् शिवनाथ हाउस 135-135 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही l
इस प्रतिस्पर्धा को 205 अंकों के साथ जीत कर अरपा हाउस ने स्पोर्ट्स की रनिंग ट्रॉफी 2024–2025 अपने नाम की l संपूर्ण खेल को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुमूल्य योगदान रहा जिन्होंने रेफ्री, स्कोरर, लाइन मैन, कॉमेंटेटर और मेंटर की भूमिकाएं निभाई l संपूर्ण कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने की व विजेता टीम को बधाई दी साथ ही हारने वाली टीमों को उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए सतत् प्रयासरत रहने की बात कही गई।



Comments