परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : 10 जनवरी 2025 को एकता परिषद जन संगठन जिला गरियाबंद ईकाई के समस्त कार्यकर्ताओं ने गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल और राकेश कुमार गोलक्षा एस डी एम गरियाबंद से कलेक्टर कक्ष मुख्यालय में सौजन्य मुलाकात किया गया। इस दौरान क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों से संबंधित समस्याओं एवं विषयों पर बातचीत करते हुए उचित निवारण हेतु ध्यानाकर्षण किये। साथ ही क्षेत्र स्तर के समस्या पिड़ित ग्रामीण मुखियाओं को सभी प्रकार सहयोग पहुंचाने स्वच्छ वातावरण निर्मित करने जिला ,तहसील, जनपद, पंचायत मुख्यालय में समाज सेवी एकता परिषद जन संगठन जिला गरियाबंद ईकाई की कार्यलय हेतु शासकीय अर्ध शासकीय सुविधा युक्त भवन या स्थान उपलब्ध कराने की मांग हेतु पत्र सौंपा गया।
इस दौरान परते भुंजिया ग्राम प्रमुख पटेल ग्राम पीपरछेड़ी भुंजिया ने बताया कि गत दिनों विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त हो कर परिस्थितियां वश चुनाव बहिष्कार का आव्हान किया था उक्त आवेदन पत्र को वापस लेते हुए मुख्य मार्ग से सुविधा युक्त पहुंच मार्ग के लिए जाम नाला गोड़धोवा में रपटा पाईप पुलिया निर्माण कराने का अनुरोध भी किया। जिस पर कलेक्टर ने
आवेदन पत्र को गम्भीरता से लेते हुए संबंधितों से यथा संभव मदद पहुंचाने हेतु आस्वस्त किया गया है।
इस अवसर पर एकता परिषद जन संगठन गरियाबंद के नुरानी जैन पुजा जगत, राजेन्द्र राजपूत, दिपी, जगत प्रधान, हीरोन्दी नेताम, कु रेवती यादव, कु जानकी जगत, मंगलू जगत,
चित्ररेखा नेताम,कु दयावती नागेश सहित ग्रामीण मुखियाओं में परते भुजिया ग्राम पटेल,परमेश्वर, बृजलाल निषाद, रामेश्वर भुंजिया आदि साथी गण उपस्थित रहे।
Comments