राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में राजीम महोत्सव कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आसंदी से छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के हाथों भक्तिन माता राजिम पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार दीपक साहू ब्यूरो चीफ दैनिक पहट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात हो कि यह सम्मान समाज सेवा में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए दिया गया है। तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया हैं। श्री साहू की इस उपलब्धि पर साहू समाज सहित ईस्ट मित्रों ने बधाई दी है।

Comments