परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद ,छुरा : राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के तहसील शाखा छुरा के कार्यकारिणी का गठन हेतु 10 जनवरी को राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा छुरा का विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष नरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष रेणु ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष झामन यादव को बनाया गया। वहीं सचिव इमरान खान, सहसचिव मीरा टंडन, कोषाध्यक्ष टकेश निषाद, संरक्षक शिव कुमार ध्रुव व राय सिंग ठाकुर, प्रवक्ता रविन्द्र सिन्हा एवं गोविल ध्रुव, मिडिया प्रभारी विजय सोनी व कार्यकारी सदस्य श्रीमती निराशा सोरी, राजेश माण्डले व मनीष पारकर को बनाया गया।



Comments