बजाज ऑटो ने लॉन्च किया  ब्लूटूथ इनेबल एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्ट बाइक क्या रहेगी कीमत?

बजाज ऑटो ने लॉन्च किया ब्लूटूथ इनेबल एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्ट बाइक क्या रहेगी कीमत?

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई पल्सर RS 200 लॉन्च कर दी है। कंपनी इस बाइक के जरिए युवाओं को टारगेट करेगी। नई पल्सर RS200 का डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी है और अब यह काफी बेहतर दिखती है।

कंपनी ने इस बाइक में नए फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि युवा राइडर्स को इसका डिजाइन काफी पसंद आएगा। इस बाइक को आप 3 रंगों में खरीद सकते हैं, जिसमें ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और एक्टिव सैटिन ब्लैक शामिल हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,84,115 रुपये है। अगर आप भी नई पल्सर RS200 खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके टॉप फीचर्स और इंजन के बारे में..

इंजन और पावर

नई बजाज पल्सर RS200 में 200cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-स्पार्क, 4-वॉल्व 199.5cc का इंजन है जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसे अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन इंजन माना जा रहा है। यह इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी दमदार इंजन है। बाइक से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद रखने वालों को यह बाइक पसंद आ सकती है।

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में नई बजाज पल्सर RS200 काफी बोल्ड है। यह शार्प और आक्रामक दिखती है। इसमें स्कल्प्टेड फेयरिंग, बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल, नया एलईडी टेल लैंप और बोल्ड नेकेड रियर सेक्शन है। बाइक में नए चौड़े टायर (140/70-17 रियर और 110/70-17 फ्रंट) और कस्टमाइजेबल राइड मोड (रोड, रेन और ऑफरोड) दिए गए हैं। ये टायर हर तरह की सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। बेहतर सुरक्षा के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने की ताकत रखती है।

बाइक में एलसीडी डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ-इनेबल्ड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, गियर इंडिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा बाइक में एडवांस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और डेटाइम रनिंग एलईडी फीचर दिए गए हैं। इस बाइक में इंटीग्रेटेड रियर टेल लैंप दिए गए हैं। बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, जिसकी मदद से स्मूद गियर शिफ्ट और बेहतर कंट्रोल डायनामिक राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करते हैं। अब यह बाइक और भी सुरक्षित हो गई है।

नई पल्सर RS200 के लॉन्च पर बजाज ऑटो लिमिटेड के मार्केटिंग प्रेसिडेंट सुमीत नारंग ने कहा, "पल्सर रेंज हमेशा से रोमांच और नएपन का प्रतीक रही है, इसे भारत में बाइकिंग क्रांति की शुरुआत करने वाली मोटरसाइकिल के तौर पर पसंद किया जाता रहा है। नई पल्सर RS200 में कई एडवांस फीचर दिए गए हैं। अब यह बाइक पहले से और भी बेहतर हो गई है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स, फ्लोटिंग पैनल और एयरोडायनामिक फुल-फेयर्ड स्टाइलिंग के साथ ही लेटेस्ट तकनीक को शामिल किया गया है, जिससे युवाओं को यह काफी पसंद आएगी।

 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments