कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने झंडा दिखाकर हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को किया गया रवाना

कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने झंडा दिखाकर हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को किया गया रवाना

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 35वां सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले में *दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11.01.2025 को सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन बलौदाबाजार में हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया, तत्श्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा झंडा दिखाकर हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया गया। इस रैली का उद्देश्य हेलमेट के प्रति जागरूकता लाना एवं अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है।* पुलिस टीम द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर बलौदाबाजार नगर के सभी प्रमुख मार्ग एवं चौक चौराहा का भ्रमण किया गया एवं *लोगों से मोटरसाइकिल चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई।

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, *जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक* है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments