विकासखंड स्तरीय नि :शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर मे 418 मरीज हुए लाभान्वित 

विकासखंड स्तरीय नि :शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर मे 418 मरीज हुए लाभान्वित 

 

राजनांदगांव :  संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम रणवीरपुर विकासखंड सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में 10 जनवरी दिन शुक्रवार को 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित हुआ । शिविर प्रभारी डॉक्टर निर्मला पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मे 418 हितग्राहियो लाभान्वित हुए। बीपी 72,सुगर 127,हीमोग्लोबिन 32,सिकलीन 25 का जांच उपरांत नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।साथ में प्राथमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल मे आयुर्वेद परिचय, योग परिचय तथा वनस्पति जड़ी बूटी की पहचान व शासकीय औषधालय का विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया।

 शिविर का शुभारंभ मां धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच बसंत बोहरा, परमानंद शर्मा वरिष्ठ भाजपा सदस्य , सरपंच दुर्गा वैष्णव, खिलावन सोनी उपसरपंच, चेतन शुक्ला, युवराज सिंह आदि मौजूद रहे।

 नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं चिकित्सा शिविर मे आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं चिकित्सा द्वारा नए एवं पुराने रोगों की नि:शुल्क चिकित्सा उपचार किया गया साथ ही निरोगी बने रहने के लिए प्रभावकारी आयुर्वेदिक के सिद्धांतों एवं योग चिकित्सक द्वारा जानकारी भी दी जाएगी। शिविर में विशेष तौर पर वात रोग, चर्म रोग, पेट रोग, बच्चों का रोग, स्त्री रोग एवं पुराने खांसी, शवास,सर्दी जुकाम, बुखार,पीलिया,मधुमेह, निम्न बीपी एवं हाई बीपी सिकलिन की एवं वृद्धजन के रोगों की भी चिकित्सा की गईं ।इसके अलावा शिविर में खून की जांच जैसे मधुमेह, हीमोग्लोबिन सिकलीन नि:शुल्क में किया एवं शीत ऋतु में होने वाले रोगों के लक्षण एवं उपचार की जानकारी दी गईं ।चिकित्सा शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. निर्मला पटेल,डॉ, मेनका देशमुख,डॉ.विक्की वर्मा, डॉ. प्रीति उइके,डॉ. दिव्या धुरंधर, डॉ. पुनीत आडिल, फार्मासिस्ट विद्या धुव, प्रेमचंद वर्मा, धनेश कौशिक, काजल साहू, आरएचओ श्रीमती चौवी, औषधालय सेवक विजय आगरे,बीरेंद्र कौशल, जितेंद्र पोर्ते पार्वती, भारती मितानिन उषा बाई, गीता बाई ने अपनी सेवाए दी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments