सोमनी से बैगाटोला, नवागांव, मुढ़ीपार सड़क का मामला,नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा,ग्रामीणों मे भारी आक्रोश 

सोमनी से बैगाटोला, नवागांव, मुढ़ीपार सड़क का मामला,नाली निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ा,ग्रामीणों मे भारी आक्रोश 

 

राजनांदगांव : जिले में गुणवत्ताहीन बनती सड़कों को लेकर अधिकारियों की कार्यशैली पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। सड़के ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच साठ गांठ के चलते स्तरहींन बनाई जा रही हैं सोमनी से मुढ़ीपार सड़क निर्माण में खामियों को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है।

ग्राम पंचायत बैगाटोला के सरपंच योगेश्वर निर्मलकर ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को कई बार अधूरा नाली निर्माण को पूर्ण करने की मांग रखी गई लेकिन ठेकेदार द्वारा ना ही फोन रिसीव किया जाता है ना ही अधूरा नाली का कार्य को पूर्ण किया जा रहा है जिसकी मांग को लेकर सरपंच योगेश्वर निर्मलकर द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम भरेंगांव, बैगाटोला और बरगा में भी आवेदन देने के बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।

 पीडब्ल्यूडी के एसडीओ व ठेकेदार की मिलीभगत!

सरपंच योगेश्वर निर्मलकर ने आगे बताया कि विगत दिनों में कलेक्टर जन दर्शन मे आवेदन दिया गया था मगर आज दिनांक तक बैगाटोला में नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। एसडीओ सिंघानिया का कहना है कि जो बनना था वह बन गया है बोला जा रहा है जिससे बैगाटोला में ग्रामीण जन में आक्रोश पनप रहा है और अधिकारी और ठेकेदार एक दूसरे के ऊपर दोष लगाया जा रहा है. इस तरह पीडल्यूडी के मनमानी के कारण ग्राम के लोगों मे भारी आक्रोश पनप रहा है।  

क्षेत्रवासियों ने बताया कि नवनिर्मित सड़क लगभग 6 किलोमीटर है.इस मार्ग पर छोटे बड़े भारी वाहनों का भी आना-जाना 24 घंटे लगा रहता है अंचल के किसान भी इस मार्ग का उपयोग धान परिवहन के लिए करते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments