परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद :भुंजिया समाज का बैठक ग्राम पीपरछेड़ी कला के सामाजिक भवन में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सामाजिक विकास, मूलभूत सुविधा,शिक्षा, स्वस्थ्य, रोजगार ,मुख्यमंत्री 11 सुत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन कराने और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी सीधी भर्ती के तहत करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं शासन के द्वारा समाज के विकास के लिए कई योजना तो बना दिया गया है लेकिन उसका लाभ समय पर नहीं मिलने के कारण योजना से मोहभंग होता जा रहा है।
भुंजिया विकास अभिकरण गरियाबंद में हमारी मांग व समस्याओं के संबंध में सुनवाई नहीं होने से वहाँ पर कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों के प्रति समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसके संबंध में कलेक्टर जिला गरियाबंद को अवगत कराने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में भुंजिया समाज प्रमुख ग्वाल सिंह सोरी अध्यक्ष , राम भुंजिया जनजाति सुखराम, तेजू राम, बीसरु राम भुंजिया, उदे राम नेताम, शत्रुहन भुंजिया, रामनाथ मरकाम उपस्थित रहे।
Comments