परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : अमलीपदर में पटेल मरार समाज के द्वारा माता शाकंभरी की पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सुबह कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,इस आयोजन में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं माता शाकंभरी के महात्म्य को बताते हुए विधायक ने सभा को संबोधित किया।
इस दौरान विधायक जनक ध्रुव के साथ सरपंच सेवन सिंह पुजारी, बीडीसी ललिता यादव और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। महाराज कृष्णकांत त्रिपाठी के सानिध्य में पूजा संपन्न हुआ।
इस दौरान गांव में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला,इस आयोजन में सामाजिक एकता और भक्ति का संदेश दिया जिसमें पटेल मरार समाज की भूमिका सराहनीय रही।वहीं विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अमलीपदर में पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती समारोह में शामिल होने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।उक्त पावन अवसर पर प्रकृति की देवी मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर सर्वमंगल की कामना करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिकजनों, माताओं, बहनों को मेरी शुभकामनाएं व सफल आयोजन हेतु आयोजकों को बधाई देता हूं।
तत्पश्चात विधायक भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केन्दुपाटी में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर ग्राम के विभिन्न मूलभूत समस्याओं से रूबरू होकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये।
साथ ही छेरछेरा पर्व के अवसर पर वे अपने धर्म पत्नी के साथ छोटे बच्चों को चाकलेट बांटते भी नजर आए, जिसके बाद वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम हेतु ग्राम फरसरा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात वे ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनसे रूबरू होते हुए गांव के मुलभुत समस्याओं की जानकारी लेते हुए त्वरित निदान का आश्वासन भी दिया। वहीं सभी ग्रामीणों को छेरछेरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
Comments